बिजली सेवा रहेगी प्रभावित

कोलकाता : सीईएससी लिमिटेड ने अपने तीन बिजली वितरण केंद्र सिंथिया उत्तर वितरण स्टेशन, तालपुकुर वितरण स्टेशन व लॉडलो वितरण स्टेशन में आवश्यक मरम्मत कार्य करने का फैसला किया है. शनिवार सात फरवरी 2015 को सिंथिया उत्तर वितरण स्टेशन में आवश्यक मरम्मत कार्य की वजह से इस क्षेत्र में पालपाड़ा, एके मुखर्जी रोड, जेएन बसाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 9:02 PM

कोलकाता : सीईएससी लिमिटेड ने अपने तीन बिजली वितरण केंद्र सिंथिया उत्तर वितरण स्टेशन, तालपुकुर वितरण स्टेशन व लॉडलो वितरण स्टेशन में आवश्यक मरम्मत कार्य करने का फैसला किया है. शनिवार सात फरवरी 2015 को सिंथिया उत्तर वितरण स्टेशन में आवश्यक मरम्मत कार्य की वजह से इस क्षेत्र में पालपाड़ा, एके मुखर्जी रोड, जेएन बसाक रोड, कालीमाता कॉलोनी, सतीन सेन नगर, अट्टापाड़ा, कालीचरण घोष रोड, रामकली मुखर्जी लेन व शंभूनाथ दास लेन में सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक बिजली सेवा प्रभावित रहेगी. सात फरवरी को ही तालपुकुर वितरण केंद्र में मरम्मत कार्य होने की वजह से नारकेल डांगा, तालपुकुर, सीआइटी रोड व बेलियाघाटा क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बिजली सेवा प्रभावित रहेगी. इसी प्रकार, नौ फरवरी 2015 को लाडलो वितरण स्टेशन में आवश्यक मरम्मत कार्य किया जायेगा, जिसकी वजह से इस क्षेत्र में लॉडलो क्षेत्र, फुलेश्वर, चेंगली, जगन्नाथपुर व सेजबेरिया में सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक बिजली सेवा प्रभावित रहेगी.

Next Article

Exit mobile version