भाजपा की हुई दीदी की ‘ लॉकेट ‘
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस में जिस सदस्य को कभी दीदी (मुख्यमंत्री) की लॉकेट के नाम से जाना जाता था, उस लॉकेट चटर्जी का तृणमूल कांग्रेस से मोह भंग हो गया. गुरुवार को उन्होंने तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया. यहां पार्टी कार्यालय में टॉलीवुड की अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी ने भाजपा का झंडा […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस में जिस सदस्य को कभी दीदी (मुख्यमंत्री) की लॉकेट के नाम से जाना जाता था, उस लॉकेट चटर्जी का तृणमूल कांग्रेस से मोह भंग हो गया. गुरुवार को उन्होंने तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया. यहां पार्टी कार्यालय में टॉलीवुड की अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी ने भाजपा का झंडा थामा. उन्होंने आनेवाले समय में भाजपा के लिए प्रचार-प्रसार करने की बात कही. तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के साथ ही लॉकेट चटर्जी ने राज्य सरकार द्वारा महिला आयोग में दिये गये सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया. भाजपा में शामिल होने के बाद अभिनेत्री ने कहा कि राज्य की जनता का विश्वास तृणमूल से उठ गया है. यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस के नेता अपने नेतृत्व पर भी विश्वास नहीं कर रहे हैं. इसलिए ऐसी परिस्थिति में तृणमूल कांग्रेस के साथ रहना संभव नहीं था. जहां भी हम जाते हैं, लोग हमसे सारधा मामले में पूछते हैं. जबकि हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में हमें भी कई जगहों पर शर्मिंदगी सहनी पड़ती थी. उन्होंने राजनीति कोई सुख-सुविधा के लिए नहीं ज्वाइन की थी. राज्य के लोगों के विकास के लिए कुछ करने की चाहत की वजह से वह राजनीति में शामिल हुई हैं. इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में कई ऐसे लोग हैं, जो लोगांे के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. लेकिन अपनी आवाज बंद करके वह पार्टी में घुट-घुट कर रह रहे हैं. लॉकेट चटर्जी के इस फैसले से उनकी भी आंखें खुलेंगी और वह भाजपा की ओर रुख करेंगे. उन्होंने लोगों के विकास के लिए कार्य करनेवाले नेताओं से भाजपा में शामिल होने की अपील की.