टैगोर की याद में सोने के सिक्के जारी
कोलकाता: रवीन्द्रनाथ टैगोर की 152वीं जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ‘गुरुदेव’ पर सोने के सिक्कों की एक विशेष श्रृंखला बाजार में उपलब्ध है. टाइटन उद्योग लिमिटेड की आभूषण शाखा ‘तनिष्क’ ने 22 कैरेट सोने के सिक्के दो ग्राम, पांच ग्राम और आठ ग्राम वजन में उपलब्ध हैं और इन पर टैगोर का नाम […]
कोलकाता: रवीन्द्रनाथ टैगोर की 152वीं जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ‘गुरुदेव’ पर सोने के सिक्कों की एक विशेष श्रृंखला बाजार में उपलब्ध है.
टाइटन उद्योग लिमिटेड की आभूषण शाखा ‘तनिष्क’ ने 22 कैरेट सोने के सिक्के दो ग्राम, पांच ग्राम और आठ ग्राम वजन में उपलब्ध हैं और इन पर टैगोर का नाम और छवि बनी हुई है.
टैगोर के पड़पोते सुप्रिय ठाकुर ने कहा कि यह दिग्गज हस्ती को सम्मानित करने का अच्छा तरीका है. टाइटन उद्योग लिमिटेड के एक शीर्ष अधिकारी वी गणोश ने कहा कि सोने के सिक्के की यह विशेष श्रृंखला से हमारा प्रयास पश्चिम बंगाल के साथ सांस्कृतिक संबंध स्थापित करना और इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के आभूषण देने का वादा पूरा करना है.टैगोर को 1913 में ‘गीतांजलि’ के लिए नोबेल पुरस्कार मिलने के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर इस कृति की कुछ खास कविताओं की एक संगीत सीडी भी जारी की गई है. इस कलेक्शन के लिए उस्ताद राशिद खान, लोपमुद्र मित्र, उषा उथुप, रिजवाना चौधरी, श्रीकांत आचार्य और मनोज मुरली जैसे चर्चित संगीतकारों ने अपने आवाज दी है.