अर्पिता घोष को इडी ने 13 को किया तलब
कोलकाता में नहीं रहने कारण नहीं जायेंगी अर्पिताकोलकाता. बालुरघाट लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस की सांसद अर्पिता घोष को सारधा चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने 13 फरवरी को तलब किया है. इस संबंध में उन्हें नोटिस भेजा गया है. हालांकि अर्पिता घोष ने स्पष्ट कर दिया कि 13 को कोलकाता में नहीं रहने […]
कोलकाता में नहीं रहने कारण नहीं जायेंगी अर्पिताकोलकाता. बालुरघाट लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस की सांसद अर्पिता घोष को सारधा चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने 13 फरवरी को तलब किया है. इस संबंध में उन्हें नोटिस भेजा गया है. हालांकि अर्पिता घोष ने स्पष्ट कर दिया कि 13 को कोलकाता में नहीं रहने के कारण वह इडी कार्यालय नहीं जा पायेंगी, लेकिन वह इडी की ओर से मांगे गये कागजात भेज देंगी. उसके बाद यदि इडी फिर भी उन्हें बुलाना चाहता है, तो वह उपस्थित होगी. इडी के अधिकारी के अनुसार इससे पहले इडी ने अर्पिता घोष को तलब किया था तथा उनसे पूछताछ की थी. उनके बैंक एकाउंट पर व सारधा की मीडिया इकाई में कामकाज से संबंधित कागजात मांगे थे, लेकिन अर्पिता घोष ने नहीं सौंपा था. अर्पिता घोष को वे कागजात भेजने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक अर्पिता घोष वे कागजात नहीं भेजी हैं. अर्पिता घोष ने मीडिया इकाई में लगभग 11 माह नौकरी की थी. इस दौरान उन्हें प्रति माह 85 हजार रुपये वेतन मिलते थे, लेकिन इडी अधिकारियों का कहना है कि इसके अतिरिक्त उन्हें नकद रकम भी मिलती थी. यह राशि क्यों दी जाती थी. इडी अधिकारी यह पूछताछ करना चाहते हैं.