अर्पिता घोष को इडी ने 13 को किया तलब

कोलकाता. बालूरघाट लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस की सांसद अर्पिता घोष को सारधा चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने 13 फरवरी को तलब किया है. इस संबंध में उन्हें नोटिस भेजा गया है. हालांकि अर्पिता घोष ने स्पष्ट कर दिया कि 13 को कोलकाता में नहीं रहने के कारण वह इडी कार्यालय नहीं जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 6:42 PM

कोलकाता. बालूरघाट लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस की सांसद अर्पिता घोष को सारधा चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने 13 फरवरी को तलब किया है. इस संबंध में उन्हें नोटिस भेजा गया है. हालांकि अर्पिता घोष ने स्पष्ट कर दिया कि 13 को कोलकाता में नहीं रहने के कारण वह इडी कार्यालय नहीं जा पायेंगी, लेकिन वह इडी की ओर से मांगे गये कागजात भेज देगी.

उसके बाद यदि इडी फिर भी उन्हें बुलाना चाहता है, तो वह उपस्थित होगी. इडी के अधिकारी के अनुसार इसके पहले इडी ने अर्पिता घोष को तलब किया था तथा उनसे पूछताछ की थी. उनके बैंक एकाउंट पर व सारधा की मीडिया इकाइ में कामकाज से संबंधित कागजात मांगे थे,लेकिन अर्पिता घोष ने नहीं सौंपा था.

अर्पिता घोष को वे कागजात भेजने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक अर्पिता घोष वे कागजात नहीं भेजी हैं. अर्पिता घोष ने मीडिया इकाइ में लगभग 11 माह नौकरी की थी. इस दौरान उन्हें प्रति माह 85 हजार रुपये वेतन मिलते थे, लेकिन इडी अधिकारियों का कहना है कि इसके अतिरिक्त उन्हें नकद रकम भी मिलती थी. यह राशि क्यों दी जाती थी. इडी अधिकारी यह पूछताछ करना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version