बेटी को बचाने के प्रयास में पिता घायल
कोलकाता : देगंगा थाना के जमालपुर इलाके में डकैतों के हमले में बेटी को बचाने के प्रयास में पिता बुरी तरह से घायल हो गये. अरूण अधिकारी को अस्पताल में भरती किया गया है. अरुण खेतीहर बताया गया है. उसके दोनों हाथ और अंगुली में गंभीर चोट आयी है. बेटी को बचाने के प्रयास में […]
कोलकाता : देगंगा थाना के जमालपुर इलाके में डकैतों के हमले में बेटी को बचाने के प्रयास में पिता बुरी तरह से घायल हो गये. अरूण अधिकारी को अस्पताल में भरती किया गया है. अरुण खेतीहर बताया गया है. उसके दोनों हाथ और अंगुली में गंभीर चोट आयी है. बेटी को बचाने के प्रयास में अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध हमला किया. बताया जाता है कि देर रात पांच-छह डकैतों का एक दल घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गये. परिवार के लोग उठ गये. घर के लोगों के विरोध करने पर उन्होंने अरुण अधिकारी के सिर पर रिवाल्वर रख कर घर के लोगों को आतंकित करना आरंभ कर दिया. उन्होंने अरुण की गर्भवती बेटी पर चापड़ से हमला करना चाहा, लेकिन अरुण ने बेटी को बचाने का प्रयास किया. अपराधियों ने चापड़ से उसके हाथ-गर्दन पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. वे सोने का गहना और नकद रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना की शिकायत देगंगा थाना में दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
