राज्यपाल ने एनसीसी कैडेटों को पुरस्कृत किया
कोलकाता. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम निदेशालय के 55 एनसीसी कैडेटों को वर्ष 2014-15 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुक्रवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया. इन कैडेटों में थल सेना, नेवी तथा वायु सेना के सर्वोच्च कैडेट शामिल थे. राज्यपाल ने युवाओं को प्रशिक्षण तथा विकास में एनसीसी कैडेटों […]
कोलकाता. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम निदेशालय के 55 एनसीसी कैडेटों को वर्ष 2014-15 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुक्रवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया. इन कैडेटों में थल सेना, नेवी तथा वायु सेना के सर्वोच्च कैडेट शामिल थे. राज्यपाल ने युवाओं को प्रशिक्षण तथा विकास में एनसीसी कैडेटों की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि यही वह उम्र है, जब उनमें जिम्मेदार नागरिक के गुण विकसित किया जाना है तथा वे देश के भविष्य में राजदूत बनेंगे. इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को भी पुरस्कृत किया.