घायल एसयूसीआइ कार्यकर्ताओं से मिले वामपंथी नेता

कोलकाता. कानून उल्लंघन आंदोलन के दौरान कथित तौर पर पुलिस लाठीचार्ज से गंभीर रूप से घायल एसयूसीआइ के दो कार्यकर्ताओं की स्थिति का जायजा लेने शुक्रवार को राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु और विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 9:03 PM

कोलकाता. कानून उल्लंघन आंदोलन के दौरान कथित तौर पर पुलिस लाठीचार्ज से गंभीर रूप से घायल एसयूसीआइ के दो कार्यकर्ताओं की स्थिति का जायजा लेने शुक्रवार को राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु और विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत की. विमान बसु ने मांग की है कि राज्य सरकार गंभीर रूप से घायल एसयूसीआइ कार्यकर्ताओं के इलाज के तमाम खर्च का वहन करे. सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि विगत गुरुवार को हुई घटना का माकपा की ओर से पहले ही निंदा की गयी है. कथित तौर पर लाठीचार्ज के दौरान एक एसयूसीआइ कार्यकर्ता की आंखों में गंभीर चोट आयी है. चिकित्सकों की कोशिश है कि उसकी आंख बचायी जा सके.

Next Article

Exit mobile version