यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलवे लेगी एनजीओ की मदद

कोलकाता. पूर्व रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अब गैरसरकारी संगठनों, चैरिटेबल ट्रस्ट और कॉर्पोरेट घरानों की सहायता लेगी. रेलवे प्रशासन खासकर स्टेशन की सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधाओं में इजाफा करने में गौर सरकारी संगठनों और कॉर्पोरेट सेक्टर की सहायता लेगी. इसके साथ स्टेशनों की साफ-सफाई के लिए भी रेलवे बाहरी संस्थाओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 11:03 PM

कोलकाता. पूर्व रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अब गैरसरकारी संगठनों, चैरिटेबल ट्रस्ट और कॉर्पोरेट घरानों की सहायता लेगी. रेलवे प्रशासन खासकर स्टेशन की सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधाओं में इजाफा करने में गौर सरकारी संगठनों और कॉर्पोरेट सेक्टर की सहायता लेगी. इसके साथ स्टेशनों की साफ-सफाई के लिए भी रेलवे बाहरी संस्थाओं से सहायता लेगी. हालांकि रेलवे गैरसरकारी संगठनों, चैरिटेबल ट्रस्ट और कॉर्पोरेट घरानों की सहायता जरूर लेगी, लेकिन उन्होंने इसके एवज में स्टेशनों या रेलवे क्षेत्र में खुले तौर पर इसके लिए विज्ञापन करने या अपने पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं होगी. रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार हावड़ा और सियालदह मंडलों में इसको लेकर जगह चिह्नित करने का कार्य शुरू हो चुका है. रेलवे ने इस प्रकार का फैसला यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण यात्री सुविधाओं को प्रदान करने के लिए किया है.

Next Article

Exit mobile version