सारधा घोटाला मामला : मतंग सिंह की 100 करोड़ की संपत्ति जब्त

कोलकाता : सारधा घोटाला मामले की जांच में आरोपी पाये जाने पर सीबीआइ के हाथों गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह बीमार होने के कारण शुक्रवार को अलीपुर अदालत में पेश नहीं हो पाये. इस बीच, मतंग सिंह की दिल्ली व असम में 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 8:12 AM
कोलकाता : सारधा घोटाला मामले की जांच में आरोपी पाये जाने पर सीबीआइ के हाथों गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह बीमार होने के कारण शुक्रवार को अलीपुर अदालत में पेश नहीं हो पाये. इस बीच, मतंग सिंह की दिल्ली व असम में 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) ने जब्त कर लिया है. इसमें दिल्ली में दो, नोएडा व असम में दो-दो संपत्ति शामिल है.
इससे पूर्व, शुक्रवार को जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने अदालत को एक पत्र भेजा. पत्र में लिखा था कि मतंग सिंह की हालत गुरुवार रात को अचानक खराब हो गयी. इस कारण उन्हें जेल अस्पताल में भरती कराना पड़ रहा है. शुक्रवार को अदालत में पेश होने के लायक वह नहीं हैं. उनकी हरसंभव चिकित्सा की जा रही है. उनकी पेशी की अगली तारीख अभी तय नहीं की गयी है. स्वस्थ होने पर उनकी पेशी होगी.
डॉक्टरों ने पहले फिट करार दिया था
इससे पहले, एसएसकेएम में डॉक्टरों ने उन्हें फिट करार दिया था व गुरुवार शाम छुट्टी दे दी थी. इसके बाद अलीपुर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया था. उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश होना था.

Next Article

Exit mobile version