Advertisement
मालदा में नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
मालदा : दो लाख 84 हजार रुपये के नकली नोट के साथ बीएसएफ के खुफिया विभाग व रेल पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन मोबाइल, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड भी जब्त किये गये हैं. यह घटना शुक्रवार सुबह आठ बजे की है. दोनों बदमाशों को मालदा टाउन स्टेशन […]
मालदा : दो लाख 84 हजार रुपये के नकली नोट के साथ बीएसएफ के खुफिया विभाग व रेल पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन मोबाइल, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड भी जब्त किये गये हैं. यह घटना शुक्रवार सुबह आठ बजे की है. दोनों बदमाशों को मालदा टाउन स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म से अभियान चलाकर बीएसएफ के खुफिया विभाग ने रेल पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया. रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के नाम शहाबुद्दीन शेख (30) व मोहम्मद आशिक (20) हैं. दोनों ही बिहार के पूर्णिया जिले के मकदुमपुर इलाके के रहनेवाले हैं.
दोनों बदमाशों को दो नंबर प्लेटफार्म पर घूमते देखा गया. बीएसएफ के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने जीआरपी की सहायता से दोनों को पकड़ लिया. रेल पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आरोपी कालियाचक से नकली नोट लेकर बिहार जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए मालदा स्टेशन आये हुए थे. बीएसएफ के खुफिया विभाग को पहले से ही इस बात की भनक थी.
मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी इंचार्ज कृष्ण गोपाल दत्त ने बताया कि बरामद नकली नोट में से 116 नोट एक हजार रुपये के और 336 नोट पांच सौ रुपये के हैं. रेल पुलिस व बीएसएफ संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement