माकपा के जिला सम्मेलन को लेकर तैयारी
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर में आगामी 15 से 17 फरवरी तक माकपा के 22वें जिला सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. प्रचार अभियान, दीवार लेखन, चंदा इकट्ठा करने के अलावा सभा व पथ नाटक भी हो रहे हैं. सम्मेलन में माकपा के राज्य सचिव मंडली के सदस्य रबीन देव, मानव मुखर्जी, मइनुल हसन, तापस सिन्हा, […]
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर में आगामी 15 से 17 फरवरी तक माकपा के 22वें जिला सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. प्रचार अभियान, दीवार लेखन, चंदा इकट्ठा करने के अलावा सभा व पथ नाटक भी हो रहे हैं. सम्मेलन में माकपा के राज्य सचिव मंडली के सदस्य रबीन देव, मानव मुखर्जी, मइनुल हसन, तापस सिन्हा, निर्मल जाना, निरंजन घड़ाई सहित जिला व राज्य नेतृत्व रहेगा. रविवार को हल्दिया के सूताहाटा में जिला सम्मेलन को सफल करने के लिए साइकिल रैली निकाली जायेगी.