विश्व कप में बदली नजर आयेगी भारतीय टीम
-मोहिंदर अमरनाथ और गैरी कर्स्टन ने जतायी उम्मीद कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य मोहिंदर अमरनाथ और पूर्व कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि इस महीने से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप में भारत की अच्छी संभावना है. महानगर के एक पांच सितारा होटल में आयोजित रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट परफेक्ट स्ट्रोक्स […]
-मोहिंदर अमरनाथ और गैरी कर्स्टन ने जतायी उम्मीद कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य मोहिंदर अमरनाथ और पूर्व कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि इस महीने से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप में भारत की अच्छी संभावना है. महानगर के एक पांच सितारा होटल में आयोजित रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट परफेक्ट स्ट्रोक्स नामक एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए 1983 विश्व कप के हीरो मोहिंदर अमरनाथ ने कहा कि विश्व विजेता बनने का सबसे बड़ा मंत्र दबाव पर काबू पाना और प्रदर्शन में निरंतरता रखना है. भारतीय क्रिकेट टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ठीकठाक प्रदर्शन नहीं कर पायी है, लेकिन विश्व कप अलग मंच होता है. जहां सभी खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत से अधिक पेश करने की कोशिश करता है. भारतीय टीम क्रिकेट के इस महाकुंभ में एक बदली हुई टीम नजर आयेगी. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और 2011 में दूसरी बार भारत को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले गैरी कर्स्टन ने कहा कि विश्व कप में सभी टीमें मजबूत व संतुलित हैं. ऑस्ट्रेलिया फिर से मजबूत दावेदार के रूप में सामने आया है, पर दक्षिण अफ्रीका को कम कर आंकना सही नहीं होगा. वहीं भारतीय टीम के वर्तमान प्रदर्शन को देख कर अगर कोई उसे कमजोर समझता है तो यह उसकी भूल होगी. टीम इंडिया में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं.
