पेपर पल्प कारखाना बंद
कांचरापाड़ा. आज सुबह नैहाट्टी थाना के हाजीनगर में स्थित इंडियन पेपर पल्प कारखाना में मजदूर काम करने पहुंचे तो गेट पर तालाबंदी की नोटिस लटका देख मजदूर भड़क गये. मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले मालिक ने राजू चक्रवर्ती नामक एक मजदूर की छंटनी कर दी थी. उसकी पुन: बहाली की मांग मजदूर कर […]
कांचरापाड़ा. आज सुबह नैहाट्टी थाना के हाजीनगर में स्थित इंडियन पेपर पल्प कारखाना में मजदूर काम करने पहुंचे तो गेट पर तालाबंदी की नोटिस लटका देख मजदूर भड़क गये. मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले मालिक ने राजू चक्रवर्ती नामक एक मजदूर की छंटनी कर दी थी. उसकी पुन: बहाली की मांग मजदूर कर रहे थे. मालिक का कहना है कि उत्पादन पर असर पड़ रहा था. इससे मिल बंद करना पड़ा. इलाके में तनाव के कारण पुलिस बल तैनात की गयी है.