एयरपोर्ट से 63 लाख के सोना के साथ एक गिरफ्तार
कोलकाता. दमदम एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से करीब दो किलो 233 ग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 63 लाख रुपये है. यह जानकारी सीमा शुल्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को दुबई से […]
कोलकाता. दमदम एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से करीब दो किलो 233 ग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 63 लाख रुपये है. यह जानकारी सीमा शुल्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को दुबई से अमिरात फ्लाइट ईके 570 से जैलील अब्दुल कादिर कोलकाता पहुंचा था और ग्रीन चैनल से एयरपोर्ट से बाहर निकल रहा था. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को उस पर शक हुआ और जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से दो किलो 233 ग्राम सोना बरामद हुआ. इस सोना को उसने विजिटिंग कार्ड के वैलेट में छिपा रखा था. सभी सोना बिस्कुट की आकार के बने हुए हैं. सीमा शुल्क विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया.