गंगा को अविरल बनाने का बच्चों ने लिया संकल्प

कोलकाता: गंगा को स्वच्छ रखना हर व्यक्ति का दायित्व है. इसके लिए सभी को अपने व्यस्त जीवन से समय निकाल कर इस ओर ध्यान देना चाहिए. ये बातें शनिवार को श्री जैन विद्यालय फॉर ब्वॉयज में आयोजित लाइव गंगा कैंपेन कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कहीं. इस अवसर पर महावीर रावत, रवि विष्णु चोमल तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 7:39 AM

कोलकाता: गंगा को स्वच्छ रखना हर व्यक्ति का दायित्व है. इसके लिए सभी को अपने व्यस्त जीवन से समय निकाल कर इस ओर ध्यान देना चाहिए. ये बातें शनिवार को श्री जैन विद्यालय फॉर ब्वॉयज में आयोजित लाइव गंगा कैंपेन कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कहीं. इस अवसर पर महावीर रावत, रवि विष्णु चोमल तथा सरोज तिवारी बतौर अतिथि मौजूद थी. श्रीमती तिवारी ने कहा कि गंगा की एक गरिमा है जिसकी व्याख्या करना आसान नहीं. उन्होंने स्कूल के बच्चों को गंगा की महत्ता के संबंध में बताया. उन्होंने कहा कि गंगा को साफ रखना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है.

इसके लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए. गंगा में हो रहे प्रदूषण के संबंध में भी बच्चों को अवगत कराने के अलावा उन्होंने इसके दुष्परिणाम भी बताये. साथ ही गंगा को साफ रखने के लिए उन्होंने बच्चों से संकल्प कराया. रवि विष्णु चोमल ने कहा कि गंगा की सफाई के लिए हर व्यक्ति को सामने आना चाहिए. अपने जीवन से कुछ पल निकाल कर इस दिशा में समर्पित करना चाहिए.

गंगा हमारे देश के लिए अमूल्य है. यदि सभी प्रयास करें तो इसे साफ-सुथरा रखा जा सकता है. महावीर रावत ने प्रभात खबर की इस कोशिश की सराहना करते हुए कहा कि प्रभात खबर निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है. बच्चों को गंगा के संबंध में जानने का उसकी महत्ता को समझने का सुनहरा अवसर है. श्री रावत ने बच्चों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में स्कूल के कक्षा छह से नौ तक के बच्चों ने भाग लिया. कुल 25 छात्रों को पांच टीमों में बांटा गया. पांच टीमों में भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, नंदाकिनी और धौली-गंगा थे. विजेता टीम नंदाकिनी रही.

उपविजेता टीम मंदाकिनी रही. नंदाकिनी ने 55 अंक हासिल किये जबकि मंदाकिनी को केवल पांच अंक कम यानी 50 अंक हासिल हुए. वह उपविजेता रही. जबकि धौली गंगा टीम को 30, अलकनंदा को 25 और भागीरथी को पांच अंक मिले. नंदाकिनी टीम में नीरज मोहता, अंकित मिश्र, आयुष कुमार, विवेक झा और सचिन शर्मा थे. जबकि मंदाकिनी टीम में अंकित शर्मा, यश काबरा, शिवम शाव, ओंकार गुप्ता और शास्वत दत्ता थे. धौली गंगा टीम में शिवम जैसवार, अविनाश सिंह, रवि सिंह, शिवम झा और मयंक दधीच थे. अलकनंदा टीम में निखिल दूबे, अनुज कुमार मिश्र, अमृतेश कुमार पांडेय, हेमंत बजाज और निलेश झा थे. भागीरथी टीम में हिमांशु सिंह, अमन जमील, सत्यम कुमार सिंह, मोहित गुप्ता और अमन गुप्ता शामिल थे. नंदाकिनी टीम ने इस जीत के साथ अंतर स्कूल स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है. स्कूल के शिक्षक भवानी शंकर सिंह ने इस अवसर पर सक्रिय भूमिका निभायी. प्रभात खबर के प्रसार विभाग से शाहजाद बख्श, बीजेंद्र सिंह, जीतेंद्र प्रसाद महतो तथा प्रसार प्रबंधक देवाशीष ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version