मदन मित्रा की हुई चिकित्सीय जांच
कोलकाता: सारधा चिटफंड मामले में गिरफ्तार परिवहन मंत्री मदन मित्र की चिकित्सीय जांच के लिए शनिवार को संशोधनगार से एसएसकेएम अस्पताल लाया गया. सूत्रों के अनुसार सुबह करीब 10.55 बजे उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सीय जांच के बाद वह अपराह्न करीब 12 बजे संशोधनागार के लिए रवाना हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान […]
कोलकाता: सारधा चिटफंड मामले में गिरफ्तार परिवहन मंत्री मदन मित्र की चिकित्सीय जांच के लिए शनिवार को संशोधनगार से एसएसकेएम अस्पताल लाया गया. सूत्रों के अनुसार सुबह करीब 10.55 बजे उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सीय जांच के बाद वह अपराह्न करीब 12 बजे संशोधनागार के लिए रवाना हो गया.
अस्पताल ले जाने के दौरान संवाददाताओं के प्रश्न से मित्र भड़क गये. सूत्रों के अनुसार एक समाचार पत्र में संशोधनगार में शराब पीने से संबंधित प्रश्न पर कथित तौर पर मित्रा ने कहा कि जो सप्लाई करते हैं, उनसे जाकर पूछिये. इधर, अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मदन मित्र के स्वास्थ्य में पहले से सुधार हुआ है.