ममता बाला ठाकुर के खिलाफ भाजपा ने की शिकायत
कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि दल राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलने पहुंचा. इस दल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा व बनगांव लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में तृणमूल उम्मीदवार ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी को रद्द करने की मांग की. श्री सिन्हा ने आरोप लगाया […]
कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि दल राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलने पहुंचा. इस दल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा व बनगांव लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में तृणमूल उम्मीदवार ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी को रद्द करने की मांग की. श्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि ममता बाला ठाकुर ने अपने नामांकन पत्र में अपनी शैक्षिक योग्यता आठवीं तक बतायी है, जो कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर के एक स्कूल से किया गया बताया गया है. हालांकि श्री सिन्हा ने चंद्रपुर नगरपालिका के उपायुक्त की चिट्ठी का हवाला देते हुए बताया कि उक्त स्कूल में 1980-81 में आठवीं तक कक्षा थी ही नहीं. यानी ममता बाला ठाकुर ने अपनी शैक्षिक योग्यता के संबंध में झूठ कहा है. उम्मीदवारी रद्द करने के अलावा कानूनी कार्रवाई की भी भाजपा ने मांग की है. भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कानून व राजनीतिक दोनों ही तरह से यह गलत है. इस संबंध में चुनाव आयोग को उचित कार्रवाई करनी चाहिए. भाजपा सांसद बाबुल सुप्रिय ने कहा कि तृणमूल राजनीतिक तौर पर दिवालिया हो गयी है. उधर, तृणमूल नेता ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि यह सबकुछ भाजपा की साजिश है. ममता बाला ठाकुर ने यह नहीं लिखा है कि वह आठवीं पास है. श्री मल्लिक ने इसे राहुल सिन्हा का अज्ञानता करार दिया.