रिसड़ा में निशान यात्रा
हुगली. रिसड़ा श्याम परिवार की ओर से रविवार को खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गयी. निशान यात्रा के दौरान कलाकार आनंद शर्मा के भजन कीर्तन ने सभी को लुभाया. इस मौके पर कपिल साव, टुनटुन साव, रोहित लोहिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
हुगली. रिसड़ा श्याम परिवार की ओर से रविवार को खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गयी. निशान यात्रा के दौरान कलाकार आनंद शर्मा के भजन कीर्तन ने सभी को लुभाया. इस मौके पर कपिल साव, टुनटुन साव, रोहित लोहिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे.