मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब का 124 वां स्थापना दिवस संपन्न

– पूर्व फुटबॉलर मोहम्मद अकबर को शान-ए- मोहम्मडन अवार्ड से नवाजा गयाकोलकाता. ऐतिहासिक मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब का 124 वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया. क्लब ग्राउंड में आयोजित स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व फुटबॉलर मोहम्मद अकबर को शान-ए- मोहम्मडन अवार्ड से नवाजा गया. क्लब ने पहली बार इस अवार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:03 PM

– पूर्व फुटबॉलर मोहम्मद अकबर को शान-ए- मोहम्मडन अवार्ड से नवाजा गयाकोलकाता. ऐतिहासिक मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब का 124 वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया. क्लब ग्राउंड में आयोजित स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व फुटबॉलर मोहम्मद अकबर को शान-ए- मोहम्मडन अवार्ड से नवाजा गया. क्लब ने पहली बार इस अवार्ड की शुरुआत की है. इसके साथ ही क्लब के कई पूर्व व वर्तमान अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया. उनमें दिवंगत इरफान ताहिर और वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष जमील मंजर शामिल हैं. साथ ही क्लब की ओर से उदयन हल्दार को बेहतरीन रेफरी और आलोक भट्टाचार्य को बेहतरीन अंपायर का पुरस्कार दिया गया. वषार्ें से क्लब की सेवा कर रहे रंगा माली और मोहन बागान क्लब के एक वृद्ध माली को सम्मानित किया गया. लच्छे मियां को मोहम्मडन स्पोर्टिंग का सबसे बेहतरीन समर्थक का पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के प्रोफेशनल फुटबॉल कोचिंग सेंटर का भी उदघाटन किया गया. इस वर्ष क्लब अपनी स्थापना के 125 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस अवसर पर क्लब प्रबंधन ने साल भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है. स्थापना दिवस कार्यक्रम में खेल जगत की कई नामचीन हस्तियां मौाजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version