क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

कोलकाता: नदिया जिला के आरनघाटा में एक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का आयोजन आरनघाटा क्रीड़ा उन्नयन अकादमी ने किया था. टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल कृष्णानगर अर्पन अकादमी एवं कोलकाता जीमखाना के बीच खेला गया. अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कृष्णानगर अर्पन अकादमी ने कोलकाता जीमखाना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:03 PM

कोलकाता: नदिया जिला के आरनघाटा में एक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का आयोजन आरनघाटा क्रीड़ा उन्नयन अकादमी ने किया था. टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल कृष्णानगर अर्पन अकादमी एवं कोलकाता जीमखाना के बीच खेला गया. अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कृष्णानगर अर्पन अकादमी ने कोलकाता जीमखाना को हरा कर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. आयोजक अबीर नियोगी ने कहा कि आज तक इस इलाके में इतने बड़े स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया था. फाइनल में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. इतनी भीड़ इससे पहले कभी भी एकत्रित नहीं हुई थी.