बेहला व बड़ानगर में भाजपा समर्थकों पर हमला
-बेहला में भाजपा के पांच समर्थक घायल, एक की हालत गंभीर-सदस्यता अभियान के लिए इलाके में झंडा लगाने के दौरान हुआ हमलाकोलकाता. भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान दो जगहों पर भाजपा समर्थकों पर हमला हुआ. हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर है. हमलों में भाजपा के कई समर्थक घायल हो गये. पहली […]
-बेहला में भाजपा के पांच समर्थक घायल, एक की हालत गंभीर-सदस्यता अभियान के लिए इलाके में झंडा लगाने के दौरान हुआ हमलाकोलकाता. भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान दो जगहों पर भाजपा समर्थकों पर हमला हुआ. हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर है. हमलों में भाजपा के कई समर्थक घायल हो गये. पहली घटना दक्षिण कोलकाता के बेहला व दूसरी घटना उत्तर 24 परगना के बड़ानगर इलाके में हुई. इसमें पांच भाजपा समर्थकों के घायल होने की खबर है. इसमें पांचू लाल साव (61) नामक एक समर्थक की हालत गंभीर बतायी गयी है. पहली घटना बेहला इलाके में रविवार शाम चार बजे के करीब घटी. यहां भाजपा समर्थक सदस्यता अभियान के लिए इलाके में झंडा लगा रहे थे. अचानक 40 से 50 तृणमूल समर्थकों का एक दल वहां आ पहुंचा और गाली गलौज करते हुए सभी झंडों को खोल कर वहां से फेंकने लगा. बाधा देने पर वे लोग मारपीट पर उतर गये. इसमें पांच भाजपा समर्थक घायल हो गये. दूसरी घटना उत्तर 24 परगना के बड़ानगर में रविवार शाम को घटी, यहां भी भाजपा समर्थक सदस्यता अभियान के लिए इलाके में पार्टी का झंडा लगा रहे थे. अचानक तृणमूल समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया. हालांकि इस मामले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दोनों ही स्थान पर झड़प की खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और दोनों पक्ष के समर्थकों को अलग कर स्थिति को काबू में किया. घटना के बाद से इलाके में पुलिस पिकेट बिठा दी गयी है.