जहर खाकर पत्नी पहुंची मेट्रो स्टेशन
कोलकाता. पति से झगड़ा कर पत्नी जान देने के लिए जहर खाकर मेट्रो स्टेशन पहुंच गयी. घटना बांसद्रोनी इलाके के कवि नजरूल स्टेशन में रविवार शाम को घटी. हालांकि उसके इस हरकत के कारण उसके पीछे-पीछे उसका पति भी पहुंचा था और मेट्रो स्टेशन के अंदर रेल पुलिस की मदद से उसे अस्पताल ले जाया […]
कोलकाता. पति से झगड़ा कर पत्नी जान देने के लिए जहर खाकर मेट्रो स्टेशन पहुंच गयी. घटना बांसद्रोनी इलाके के कवि नजरूल स्टेशन में रविवार शाम को घटी. हालांकि उसके इस हरकत के कारण उसके पीछे-पीछे उसका पति भी पहुंचा था और मेट्रो स्टेशन के अंदर रेल पुलिस की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके पेट से जहर निकाल देने के कारण उसकी जान बच गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनारपुर के बोराल की रहनेवाली एक 35 वर्षीय महिला को शाम को कवि नजरूल मेट्रो स्टेशन के बाहर पति से झगड़ते देखा गया. पति उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह नहीं मान रही थी. अंदर में मेट्रो स्टेशन के अंदर वह बेहोश हो गयी, जिसके बाद उसके पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने पारिवारिक विवाद के दौरान जहर खाया है.