मदरसा बोर्ड परीक्षा शुरू
कोलकाता. पश्चिम बंगाल मदरसा शिक्षा बोर्ड के तहत हाई मदरसा, आलिम व फाजिल की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. इस वर्ष कुल 58688 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 3830 अधिक परीक्षार्थी इस बार परीक्षा दे रहे हैं. इनमें हाई मदरसा के 47353 परीक्षार्थी हैं, वहीं आलिम […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल मदरसा शिक्षा बोर्ड के तहत हाई मदरसा, आलिम व फाजिल की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. इस वर्ष कुल 58688 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 3830 अधिक परीक्षार्थी इस बार परीक्षा दे रहे हैं. इनमें हाई मदरसा के 47353 परीक्षार्थी हैं, वहीं आलिम के परीक्षार्थियों की संख्या 7249 एवं फाजिल के परीक्षार्थियों की तादाद 4086 है. मदरसा बोर्ड की परीक्षा 23 फरवरी को समाप्त होगी. पहले दिन की परीक्षा बगैर किसी रुकावट के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी.