25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भड़के निवासियों ने किया हाइवे जाम

दुर्गापुर : दुर्गापुर के डीवीसी मोड़ पर हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों लॉरी के धक्के से मीडिया कर्मी की मौत के बाद शुक्रवार शाम एक अनियंत्रित वाहन ने डीवीसी इलाके की निवासी सात वर्षीय लक्खी दास को कुचल दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के डीवीसी मोड़ पर हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों लॉरी के धक्के से मीडिया कर्मी की मौत के बाद शुक्रवार शाम एक अनियंत्रित वाहन ने डीवीसी इलाके की निवासी सात वर्षीय लक्खी दास को कुचल दिया.

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची को इलाज के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती कराया. घटना से स्थानीय नागरिकों का आक्रोश लचर ट्राफिक व्यवस्था के खिलाफ फूट पड़ा. आक्रोशित नागरिकों ने आधा घंटे तक सड़क अवरोध करके विरोध जताया एवं चुस्त ट्राफिक व्यवस्था की मांग की.

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि डीवीसी मोड़ पर ट्राफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

लेकिन ट्राफिक पुलिस ट्राफिक व्यवस्था सुधारने में कम एवं वाहनों को पकड़ने में ज्यादा ध्यान देती है. इससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय नागरिक बबलू यादव ने बताया कि डीवीसी मोड़ में स्थित काली मंदिर में ट्राफिक पुलिस के जवान बैठे रहते हैं. जैसे ही कोई बाइक सवार आता है.

दौड़ कर उसके वाहन को रोक चाबी निकाल लेते हैं एवं वाहन के कागजात जांच करने लगते हैं. अगर पुलिस को वाहन जांच अभियान ही चलाना है, तो मुख्य सड़क से दूर वाहन जांच करनी चाहिए एवं अतिरिक्त ट्राफिक पुलिस कर्मी को तैनात करना चाहिए.

गौरतलब है कि गुरुवार को स्थानीय नागरिकों ने सड़क जाम कर ट्राफिकव्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की थी.

मौके पर ट्राफि पुलिस के ओसी एचएस यादव ने पहुंच कर लोगों को समझाया था, लेकिन शुक्रवार की शाम पुन: दुर्घटना होने पर नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा. सड़क अवरोध के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ट्राफिक व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो, आने वाले समय में वृहद आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें