हावड़ा हॉकी ट्रेनिंग सेंटर जीता
कोलकाता. कलकत्ता हॉकी लीग में हॉकी ट्रेनिंग सेंटर, हावड़ा ने बड़ी जीत दर्ज की. सोमवार को हुए लीग के एक महत्वपूर्ण मैच में हॉकी ट्रेनिंग सेंटर, हावड़ा ने बेलगछिया यूनाइटेड क्लब को 5-0 से शिकस्त दे दी. विजेता टीम की ओर से रोनित मिंज, सुनील एक्का, रोशन एक्का, जेवियर मिंज एवं अनिल एक्का ने एक-एक […]
कोलकाता. कलकत्ता हॉकी लीग में हॉकी ट्रेनिंग सेंटर, हावड़ा ने बड़ी जीत दर्ज की. सोमवार को हुए लीग के एक महत्वपूर्ण मैच में हॉकी ट्रेनिंग सेंटर, हावड़ा ने बेलगछिया यूनाइटेड क्लब को 5-0 से शिकस्त दे दी. विजेता टीम की ओर से रोनित मिंज, सुनील एक्का, रोशन एक्का, जेवियर मिंज एवं अनिल एक्का ने एक-एक गोल किया. वहीं हावड़ा यूनियन एवं बेहला एसए के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा. कलकत्ता हॉकी लीग में मंगलवार को जेवेरियंस का मुकाबला छोटानागपुर रिक्रिएशन क्लब एवं इंटाली एसी का मुकाबला कलकत्ता पारसी क्लब से होगा.