23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ सौ स्कूलों को मिली सरकारी प्रोन्नति

आसनसोल : वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूबीटीएसटीए) और वेस्ट बंगाल तृणमूल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूबीटीपीटीए) की वर्दवान जिला (शिल्पांचल) कमेटी का सम्मेलन शनिवार को बुधा स्थित दयानंद विद्यालय (एचएस) में आयोजित हुआ. राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद यह शिक्षक संगठन राज्य का दूसरा सबसे बड़ा […]

आसनसोल : वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूबीटीएसटीए) और वेस्ट बंगाल तृणमूल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूबीटीपीटीए) की वर्दवान जिला (शिल्पांचल) कमेटी का सम्मेलन शनिवार को बुधा स्थित दयानंद विद्यालय (एचएस) में आयोजित हुआ.

राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद यह शिक्षक संगठन राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शिक्षक संगठन बन कर उभरा है. वर्तमान सरकार ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को माध्यमिक और माध्यमिक स्तर के स्कूलों को उच्च माध्यमिक का दर्जा दिलाया है. ऐसे स्कूलों की संख्या आठ सौ है.

पंचायत चुनाव में तृणमूल को मजबूत जनादेश मिला है. लाल दुर्ग कहे जाने वाले वर्दवान जिला में तृणमूल ने बड़ी जीत दर्ज की है. पंचायत चुनाव में मिली जीत ने तृणमूल का महत्व दायित्व बढ़ा दिया है. स्कूल राजनीति अखाड़ा में तब्दील हो चुका था. तृणमूल राज्य सरकार का कहना है कि स्कूल को स्कूल की तरह रहने दे. क्योंकि यहां देश, राज्य संसार का भविष्य तैयार होता है.

इसलिए शिक्षण संस्थान को राजनीति अखाड़ा में तब्दील होने दे. दुर्गापुर के मेयर अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि शिक्षा प्रतियोगिता मूलक परीक्षाओं में राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई विकासमूलक परिवर्तन किये. रेल की परीक्षाओं में बांग्ला समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में प्रश्न शुरू कराये गये. उदघाटन वर्दवान जिला प्राइमरी स्कूल काउंसिल के चेयरमैन डॉ देवाशीष नाग ने किया.

मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर तापस बनर्जी, एमएमआइसी लखन ठाकुर, बोरो चेयरमैन भरत दास, दुर्गापुर नगर निगम के एमएमआइसी प्रभात चटर्जी, कुल्टी के पार्षद पप्पू सिंह, पूर्व विधायक प्रोफेसर सुहृद बसु मलिक, दयानंद विद्यालय के शिक्षक प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह, तृणमूल कांग्रेस के वर्दवान जिला के कार्यकारी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, आसनसोल ब्लॉक अध्यक्ष अमिय दां, तृणमूल महिला कांग्रेस की आसनसोल जिला अध्यक्ष अल्पना बनर्जी, अल्पसंख्यक सेल के अबू कौनेन सदाब, डब्ल्यूबीटीएसटीए के प्रदेश चेयरमैन दिवेंदु मुखर्जी, वर्दवान जिला (शिल्पांचल) अध्यक्ष निमाई महंती, मनोज यादव, डब्ल्यूबीटीपीटीए के प्रदेश चेयरमैन श्याम पात्र, जिला (शिल्पांचल) अध्यक्ष कल्याण बनर्जी, मोटूसी चक्रवर्ती आदि मौजूद थे. संचालन डब्ल्यूबीटीपीटीए के राज्य सचिव अशोक रूद्र ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें