तृणमूल को बंगाल के विकास से मतलब नहीं : अनुराग ठाकुर

(फोटो) कोलकाता. भाजपा सांसद व भारतीय जनता युवा मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को अपने राज्य के विकास से कोई मतलब नहीं है. हाजरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीति आयोग की बैठक में जहां देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे, वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:03 PM

(फोटो) कोलकाता. भाजपा सांसद व भारतीय जनता युवा मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को अपने राज्य के विकास से कोई मतलब नहीं है. हाजरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीति आयोग की बैठक में जहां देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे, वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उसमें अनुपस्थित रहीं. यह स्पष्ट करता है कि उन्हें राज्य के विकास से मतलब नहीं. वह राजनीति ही करना चाहती हैं. श्री ठाकुर ने कहा कि बंगाल के युवा यदि उन्हें सहयोग देते हैं तो बंगाल को भ्रष्टाचार मुक्त बंगाल बनाया जा सकता है. तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सारधा घोटाले में तृणमूल पूरी तरह जुड़ी हुई है. उसके नेता-मंत्री इसमें फंसे हुए हैं. राज्य को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. श्री ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोरचा के कार्यकर्ता अगले एक वर्ष तक गांव-गांव जाकर राज्य सरकार की पोल खोलेंगे और युवाओं को जागृत करेंगे. हाजरा में हुई इस सभा में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ राय, राष्ट्रीय समिति के सदस्य सौरभ सिकदर, तुषार घोष, इरशाद अहमद, उपाध्यक्ष राजेश यादव, सचिव चंद्रशेखर बासोटिया, देवजीत सरकार, पीयूष मजुमदार, किशन झंवर, समीर घोष, मानस चटर्जी, कमलेश सिंह व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version