नदिया में कुमार सानू ने किया प्रचार
कल्याणी. आज कृष्णगंज थाना के स्वर्णखाली गांव में भाजपा उम्मीदवार मानवेंद्र राय के समर्थन में कुमार सानू, राहुल सिन्हा तथा अन्य नेताओं ने चुनावी सभा की. सभा मेंं कुमार सानू ने भाजपा के उम्मीदवार को वोट देकर जिताने का अनुरोध किया. पुस्तक व कंबल बांटेकांचरापाड़ा. कल रात लीचू बागान बस स्टैंड, कांचरापाड़ा के निकट लीचू […]
कल्याणी. आज कृष्णगंज थाना के स्वर्णखाली गांव में भाजपा उम्मीदवार मानवेंद्र राय के समर्थन में कुमार सानू, राहुल सिन्हा तथा अन्य नेताओं ने चुनावी सभा की. सभा मेंं कुमार सानू ने भाजपा के उम्मीदवार को वोट देकर जिताने का अनुरोध किया. पुस्तक व कंबल बांटेकांचरापाड़ा. कल रात लीचू बागान बस स्टैंड, कांचरापाड़ा के निकट लीचू बागान युवक वृंद की तरफ से एक शिविर लगाया गया था. यहां कांचरापाड़ा के सात स्कूलों के (90) छात्र-छात्राओं में पुस्तक के सेट वितरित किये गये. साथ ही 70 जरुरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किया गया. इस अवसर पर पालिका के उपाध्यक्ष- सुभाष चक्रवर्ती, बाधन सेनगुप्त, अलक लाहिड़ी, संजीवन घोष, मालिक घोष तथा अन्य उपस्थित थे.