बंगाल का बंटवारा मंजूर नहीं

ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम के कार्यक्रम में बोले परिवहन मंत्री कोलकाता : अलग राज्य की मांग पर दाजिर्लिंग व आसपास के इलाकों में शनिवार से अनिश्चितालीन हड़ताल शुरू हो गयी है. हालांकि राज्य सरकार गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) की इस मांग के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है. राज्य के परिवहन व खेल मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2013 4:33 AM

ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम के कार्यक्रम में बोले परिवहन मंत्री

कोलकाता : अलग राज्य की मांग पर दाजिर्लिंग आसपास के इलाकों में शनिवार से अनिश्चितालीन हड़ताल शुरू हो गयी है. हालांकि राज्य सरकार गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) की इस मांग के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है.

राज्य के परिवहन खेल मंत्री मदन मित्र ने साफ कहा है कि हमें बंगाल का विभाजन कतई मंजूर नहीं है.

ऑल इंडिया माइनरिटी फोरम के एक कार्यक्रम में श्री मित्र ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य सभी को साथ ले कर चलने सभी को समान अवसर प्रदान करना है. पर अगर कोई अपने फायदे को लिए राज्य का विभाजन करना चाहता है, तो ऐसा कभी नहीं होगा. बंगाल एक था और हमेशा एक रहेगा.

श्री मित्र ने आरोप लगाया कि कुछ शक्तियां बंगाल को बांटने की साजिश कर तृणमूल सरकार का अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. वहीं फोरम के अध्यक्ष इदरीस अली ने आरोप लगाया कि रमजान के महीने ईद के दिन बंद करने की घोषणा कर गोजमुमो ने लोकतंत्र मानवता का अपमान किया है. श्री अली ने कहा कि पर्वत्योहारों को बंद हड़ताल से अलग रखा जाता है.

गोजमुमो के इस कदम की समाज के सभी वर्ग को निंदा करना चाहिए. उन्होंने धमकी दी कि अगर ईद के दिन भी बंद जारी रखा गया, तो गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग का पहाड़ से उतरना मुश्किल हो जायेगा.

टीपू सुलतान मसजिद के शाही इमाम मौलाना नुरूर्रहमान बरकती ने भी गोजमुमो के इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि इससे यह आंदोलन अलगथलग पड़ जायेगा. कोई भी सभ्य समाज व्यक्ति इस आंदोलन का समर्थन नहीं करेगा. कार्यक्रम को फोरम के नेता कमरुद्दीन मलिक ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version