वार्ड 42 में तृणमूल ने निकाला जुलूस
कोलकाता. वार्ड 42 तृणमूल कांगे्रस ने सोमवार को एक जूलूस निकाला और पथ सभा की. सभा में विजय उपाध्याय, सुरेश पांडेय, कृष्ण प्रताप सिंह, राजेश सिन्हा, हाजी दाउद अहमद, नरेंद्र सिंघानिया आदि शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि यह केंद्र द्वारा सीबीआइ का गलत इस्तेमाल कर राज्य में ममता बनर्जी की सरकार को बदनाम करने […]
कोलकाता. वार्ड 42 तृणमूल कांगे्रस ने सोमवार को एक जूलूस निकाला और पथ सभा की. सभा में विजय उपाध्याय, सुरेश पांडेय, कृष्ण प्रताप सिंह, राजेश सिन्हा, हाजी दाउद अहमद, नरेंद्र सिंघानिया आदि शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि यह केंद्र द्वारा सीबीआइ का गलत इस्तेमाल कर राज्य में ममता बनर्जी की सरकार को बदनाम करने की साजिश के खिलाफ हमारा प्रतिवाद है.आयोजन को सफल बनाने में प्रमोद राय, पंकज मिश्रा, अली हुसैन (सोनू), इसराउल हक, कमर इलाही, केशव तिवारी, बूट्टी सिंह, प्रमोद तिवारी व अन्य का सक्रिय योगदान दिया.