बाराबनी : वर्चस्व के लिए संघर्ष, छह लोग घायल

आसनसोल/ रुपनारायणपुर: अवैध कोयला कारोबार पर वर्चस्व के मुद्दे पर रविवार की रात को बाराबनी थाना क्षेत्र के पीएलआर (आईसीएमएल) के कोयला डिपो में मदनपुर और घोषनगर के दो गुटों के बीच जम कर संघर्ष हुआ. इसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. ... माङिायारा के शेख सुद्दीन को गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 7:36 AM
आसनसोल/ रुपनारायणपुर: अवैध कोयला कारोबार पर वर्चस्व के मुद्दे पर रविवार की रात को बाराबनी थाना क्षेत्र के पीएलआर (आईसीएमएल) के कोयला डिपो में मदनपुर और घोषनगर के दो गुटों के बीच जम कर संघर्ष हुआ. इसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.

माङिायारा के शेख सुद्दीन को गंभीर हालत में दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. दो मोटरसाइकिलों को आग लगा दी गयी.

शेख सुद्दीन के परिजनों ने सात आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. तनाव को देखते हुए दोनो गांवों में भारी पुलिस बल तैनात की गयी है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) पंकज कुमार द्विवेदी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही सभी आरोपित गिरफ्तार होंगे.

सूत्रों ने कहा कि पीएलआर (आईसीएमएल) के बाराबनी थाना क्षेत्र में स्थित कोयला डिपो पर हमेशा से ही कोयला चोरों का कब्जा रहा है. चोरी में विभिन्न गांव के कोयला चोर शामिल रहते है. भारी संख्या में हथियार बंद सुरक्षा गार्डो की तैनाती के बावजूद कोयला चोरी पर कोईअसर नहीं पड़ता है. पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने कुछ माह पहले स्वयं इस इलाके के निरीक्षण किया था तथा कोयला चोरी को नियंत्रित करने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी क्षेत्र में कोयला चोरी अबाध रूप से जारी है. इस डिपो पर वर्चस्व को लेकर मदनपुर और घोषनगर के कोयला चोरों के बीच हमेशा से टकराहट की स्थिति बनी रहती है. अक्सरहां मारपीट होती रहती है. रविवार की रात को घोषनगर के कुछ कोयला चोर बाइक पर सवार होकर डिपो में कोयला लेने आये. मदनपुर के कोयला चोर वहां पहले से ही सक्रिय थे. उन्होंने उन्हें कोयला चुराने से रोका और कहा कि कोयले पर उनका अधिकार है. इसके बाद दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गयी. घोषनगर के कोयला चोरों की संख्या कम होने के कारण मदनपुर के कोयला चोर भारी पड़े. घोषनगर के कोयला चोरों को भागना पड़ा.
भागते समय उनकी दो बाइक वहीं छूट गयीं. इन दो बाइकों में आग लगा दी गयी. इस मामले में शेख सुद्दीन को गंभीर चोट लगी. पुलिस की मदद से रात को डिपो से निकालकर दुर्गापुर के निजी अस्पताल में दाखिल किया गया. जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुयी है. पुलिस ने जली हुई बाइक जब्त की है. घटना के बाद दोनों गांवों के गुटों में भारी तनाव है. पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गश्ती बढ़ा दी है.