फोन करनेवाले ने पुलिसकर्मियों को एक टैक्सी का नंबर दिया. उसने कहा कि बड़ाबाजार के स्ट्रैंड रोड से उस टैक्सी में दो महिला व दो पुरुष जा रहे हैं. उनकी हरकतों को देख कर लगा कि दोनों महिला का अपहरण करके उसे बदमाश टैक्सी में जबरन ले कर भाग रहे हैं. तुरंत इसकी सूचना बड़ाबाजार थाने के अधिकारियों को दी गयी. बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने महात्मा गांधी रोड व स्ट्रैंड रोड क्रॉसिंग पर उस टैक्सी को रोक दिया और सभी यात्रियों को बड़ाबाजार थाने ले आयी.
पूछताछ में टैक्सी में सवार महिलाओं ने कहा कि उनके साथ उनके पति हैं और टैक्सी में वे आपस में झगड़ रहे थे. इसी बीच किसी को बाहर से लगा होगा कि उनका अपहरण किया गया है. दोनों से यह जानकारी पाकर पुलिस ने सभी को रिहा कर दिया. इधर घटना के बाद से कंट्रोल रूम में फोन करनेवाले व्यक्ति का फोन बंद मिल रहा है. उससे संपर्क होने पर पुलिस उससे पूछताछ करेगी.