महिला ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी घटना का मुख्य आरोपी इलाके में मौजूद था. पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं की.
गौरतलब है कि महामायताल निवासी कक्षा आठ की छात्र के साथ 27 जनवरी को तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. छात्र ने शुक्रवार को इस घटना की खबर अपने घर वालों को दी, तब जा कर उसके परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवायी. अब तक पुलिस इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है, पर मुख्य आरोपी सुजय अभी भी फरार है.