सीएम के सपने को कोलकाता के पुलिस आयुक्त ने नकारा, कहा कोलकाता नहीं बन सकता लंदन
कोलकाता: राज्य की सत्ता संभालने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ने कोलकाता को लंदन बनाने, उसकी तरह सजाने व संवारने का सपना देखा था. महानगर में कई कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपने बयान में इस सपने का जिक्र भी करती थी, लेकिन कोलकाता पुलिस के सड़क सुरक्षा सप्ताह पर एक कार्यक्रम में कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत […]
कोलकाता: राज्य की सत्ता संभालने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ने कोलकाता को लंदन बनाने, उसकी तरह सजाने व संवारने का सपना देखा था.
महानगर में कई कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपने बयान में इस सपने का जिक्र भी करती थी, लेकिन कोलकाता पुलिस के सड़क सुरक्षा सप्ताह पर एक कार्यक्रम में कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने अपने एक बयान में सीएम के कोलकाता को लंदन बनाने के सपने को सिरे से नकार दिया. उनका कहना था कि कोलकाता लंदन जैसा कभी नहीं बन सकता.
सीपी ने कहा : कोलकाता अपनी जगह पर है, लंदन अपनी जगह और अमेरिका अपनी जगह पर. कोलकाता का स्ट्रक्चर अलग है, जबकि उन देशों के काम करने का स्ट्रक्चर अलग. इसलिए कोलकाता-कोलकाता ही रहेगा और लंदन-लंदन. उन्होंने कहा कि कोलकाता को लंदन बनाने का प्रसंग सुना, लेकिन लंदन की तुलना कोलकाता से कभी नहीं हो सकती.