केंद्रीय राज्य मंत्री नकवी ने किया बंगाल में अच्छे प्रदर्शन का दावा, कहा बहुमत से जीतेगी भाजपा

कोलकाता: केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सारधा घोटाले में शामिल सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि जनता का धन लूटा गया है. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में आगामी उपचुनावों और अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के बारे में विश्वास व्यक्त किया. श्री नकवी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 7:44 AM
कोलकाता: केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सारधा घोटाले में शामिल सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि जनता का धन लूटा गया है. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में आगामी उपचुनावों और अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के बारे में विश्वास व्यक्त किया. श्री नकवी ने कहा कि सारधा घोटाले में जनता का धन लूटा गया है. घोटाले में शामिल सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए. राज्य सरकार की ओर से दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
श्री नकवी बनगांव लोकसभा सीट पर होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए प्रचार बैठक में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे थे. बैठक के लिए रवाना होते समय वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने दावा किया कि राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी, जिसका वर्तमान विधानसभा में एकमात्र सदस्य है. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि भाजपा पश्चिम बंगाल के आगामी चुनावों में बहुमत से जीत हासिल करेगी.
उन्होंने कहा कि वह बनगांव लोकसभा सीट और कृष्णगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव 13 फरवरी को होने हैं.
बनगांव में किया चुनाव प्रचार
कोलकाता. बनगांव लोकसभा उप चुनाव के लिए सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने स्वरूपनगर में चुनाव प्रचार किया. इश दौरान भाजपा के राज्य प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह और अभिनेत्री लॉकेट चट्टोपाध्याय उपस्थित थे. नकवी ने बनगांव के भाजपा प्रत्याशी सुब्रतो ठाकुर को भारी जीत दिलाने की लोगों से अपील की. जनसभा में भारी तादाद में लोग मौजूद थे. गाइघाटा के ठाकुरनगर में केंद्रीय मंत्री व गायक बाबुल सुप्रियो ने भी सभा की. उन्होंने लोगों के अनुरोध पर गीत भी गाया. दूसरी ओर बनगांव में सोमवार को राज्य के नगर उन्नयन मामले के मंत्री फिरहाद हकीम और सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय ने चुनाव प्रचार किया, जबकि माकपा की ओर से गौतम देव ने कई सभाओं को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version