चोर के संदेह में युवक की पीटकर हत्या

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थाना अंतर्गत कांचरापाड़ा इलाके में सोमवार रात चोर के संदेह में स्थानीय लोगों ने एक युवक को पीट कर मार डाला. मृतक का नाम शनि बांसफोर (24) बताया गया है. वह श्यामनगर स्थित आतपुर के बाबूतल्ला इलाके का रहनेवाला था. वह भाटपाड़ा नगरपालिका का कर्मचारी बताया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 7:02 PM

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थाना अंतर्गत कांचरापाड़ा इलाके में सोमवार रात चोर के संदेह में स्थानीय लोगों ने एक युवक को पीट कर मार डाला. मृतक का नाम शनि बांसफोर (24) बताया गया है. वह श्यामनगर स्थित आतपुर के बाबूतल्ला इलाके का रहनेवाला था. वह भाटपाड़ा नगरपालिका का कर्मचारी बताया गया है. बताया जाता है कि वह सोमवार को कांचरापाड़ा के डांगापाड़ा में अपने एक मित्र रवि बांसफोरेे की शादी में गया था. शादी समारोह के बाद वह अपने एक मित्र के घर चला गया. उसे रेलवे क्वार्टर 863 नंबर में जाना था, लेकिन अंधेरे के कारण दूसरे के घर में घुस गया. इस पर वहां के लोगों ने चोर के संदेह में उसे पकड़ लिया. उन्होंने उसे जम कर पीटा. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बीजपुर थाना की पुलिस ने घटना की जांच के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version