आप समर्थकों ने मनाया दिल्ली में जीत का जश्न
-अब बंगाल में चुनाव लड़ने की तैयारी शुरूकोलकाता: दिल्ली में मिली धमाकेदार जीत ने देश भर में फैले आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं व समर्थकों में एक नये जोश का संचार कर दिया है. दिल्ली में परिणाम की घोषणा होते ही महानगर में भी आम समर्थक व कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और एक दूसरे […]
-अब बंगाल में चुनाव लड़ने की तैयारी शुरूकोलकाता: दिल्ली में मिली धमाकेदार जीत ने देश भर में फैले आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं व समर्थकों में एक नये जोश का संचार कर दिया है. दिल्ली में परिणाम की घोषणा होते ही महानगर में भी आम समर्थक व कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को रंग लगा कर जीत की मुबारकबाद दी. आप कार्यकर्ताओं ने लोगों को मिठाई खिला कर दिल्ली की जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर आप की ओर से महात्मा गांधी की मूर्ति पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप नेता सूर्यनारायण सिंह ने कहा कि दिल्ली में मिली जीत ने हमें एक नया हौसला दिया है. अब तक हमारा ध्यान केवल दिल्ली पर केंद्रित था, अब हम लोग राज्यों की ओर रुख करेंगे. इस क्रम में पश्चिम बंगाल में भी हम लोग अपने संगठन को मजबूत करेंगे. श्री सिंह ने बताया कि फिलहाल राज्य में हमारे 70 हजार से अधिक कार्यकर्ता हैं. संगठन को मजबूत बनाने के मद्देनजर हम लोग इस वर्ष होने वाले कोलकाता नगर निगम के चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे, बल्कि हमारा लक्ष्य 2016 में होने वाला विधानसभा चुनाव है, जिसकी तैयारी अभी से से ही शुरू करना हमारी प्राथमिकता है. श्री सिंह ने कहा कि देश भर के लोग कांग्रेस, भाजपा एवं अन्य राजनीतिक दलों से उब चुके हैं. उनके सामने आप के रुप में एक बड़ा विकल्प मौजूद है. सारा देश बड़ी उम्मीद से आप की ओर देख रहा है. हम लोगों की उम्मीदों व आशाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे.