साल्टलेक चोरी कांड में दो चोर गिरफ्तार
कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थाना इलाके में जनवरी महीने में हुए चार चोरी की घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया. इन दोनों के नाम अनवर शेख और अबल शेख बताये गये हैं. इनमें अनवर दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर और अबल दक्षिण 24 परगना जिले के बारूईपुर इलाके […]
कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थाना इलाके में जनवरी महीने में हुए चार चोरी की घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया. इन दोनों के नाम अनवर शेख और अबल शेख बताये गये हैं. इनमें अनवर दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर और अबल दक्षिण 24 परगना जिले के बारूईपुर इलाके के रहनेेवाले हैं. पुलिस ने बताया ये दोनों दिन को साल्टलेक के विभिन्न इलाके में बंद मकान की तलाश करते थे, इसके बाद रात को ताला तोड़ कर उसमें चोरी करते थे. विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस ने जांच के बाद इन दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान इनके पास से 50 ग्राम सोना और चार मोबाइल फोन बरामद किया है.