488 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण

-184 ने किया रक्तदान कोलकाता. श्री विशुद्धानंद हास्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट व जैन युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान व कंबल वितरण शिविर का आयोजन वार्ड नं. 62 के रिपन स्क्वायर में किया गया. मंत्री जावेद खान, सांसद इदरीश अली, डिप्टी मेयर फरजाना आलम, जमाल अहमद, शीशम अहमद व गणमान्य अतिथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:03 PM

-184 ने किया रक्तदान कोलकाता. श्री विशुद्धानंद हास्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट व जैन युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान व कंबल वितरण शिविर का आयोजन वार्ड नं. 62 के रिपन स्क्वायर में किया गया. मंत्री जावेद खान, सांसद इदरीश अली, डिप्टी मेयर फरजाना आलम, जमाल अहमद, शीशम अहमद व गणमान्य अतिथियों ने कार्यकर्ताओं के सेवा कार्य की सराहना की. संयोजक दीपक बंका ने बताया कि 184 नागरिकों ने रक्तदान किया जबकि शिविर में 78 नागरिकों की इसीजी, 55 नागरिकों का आर्थोटेस्ट (हड्डी चिकित्सा), 50 नागरिकों का मधुमेह परीक्षण, 168 नागरिकों की आंखों का परीक्षण करने के साथ 488 नागरिकों को नि:शुल्क दवाएं दी गयी.चयन किये गये 115 व्यक्तियों को चश्में भी दिये जायेंगे. आयोजन की सफलता के लिए संतोष सेठी, महावीर प्रसाद जैन, निर्मल जैन, हेमचंद अग्रवाल, अनिल चौधरी, दीपक जैन, दिनेश जैन, सुभाष चंद जैन व अन्य कार्यकर्ता सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version