-दफ्तर के अधिकारियों को अंधेरे में रख कर जारी किया था सर्टिफिकेट-इसी सर्टिफिकेट के जरिये इस कोऑपरेटिव सोसाइटी ने लोगों से ठगे थे लाखों रुपयेकोलकाता. अपने दफ्तर के अधिकारियों की जानकारी के बिना एक कोऑपरेटिव सोसाइटी के अधिकारी को फर्जी सर्टिफिकेट मुहैया कराने के आरोप में कोलकाता पुलिस के धोखाधड़ी विभाग की टीम ने असीम कुमार भट्टाचार्य नामक रजिस्ट्रार दफ्तर के क्लर्क को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बर्दवान की एक कंपनी प्रणवानंद को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड ने फर्जी सर्टिफिकेट हासिल कर राज्य के विभिन्न जिलों से लाखों रुपये लोगों से ठगे थे. विभिन्न जिलों में इस सोसाइटी के नाम पर कुल 32 मामले दर्ज किये गये, जिसकी जांच में बर्दवान थाने की पुलिस ने इस कंपनी के एक अधिकारी भास्कर मुखर्जी को गिरफ्तार किया. इससे पूछताछ में पुलिस को पता चला कि जिस सर्टिफिकेट के बल पर यह कंपनी लोगों से रुपये उठा रही थी वह सर्टिफिकेट नकली है. हेयर स्ट्रीट स्थित रजिस्ट्रार दफ्तर से इस सर्टिफिकेट को अवैध तरीके से बिना किसी जानकारी के जारी किया गया था. इसके बाद बर्दवान थाने की पुलिस ने रजिस्ट्रार दफ्तर को इसकी सूचना दी और फर्जी सर्टिफिकेट जारी करनेवाले क्लर्क का नाम भी बताया. इसके बाद उक्त रजिस्ट्रार दफ्तर ने अंदरूनी जांच शुरू की. जांच में उन्हें असीम भट्टाचार्य नामक क्लर्क के इसमें शामिल होने का पता चला. इसके बाद अतिरिक्त रजिस्ट्रार के तरफ से हेयर स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत की गयी. पुलिस ने जांच में असीम को आरोपी पाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
फर्जी सर्टिफिकेट देनेवाला रजिस्ट्रार दफ्तर का क्लर्क गिरफ्तार
-दफ्तर के अधिकारियों को अंधेरे में रख कर जारी किया था सर्टिफिकेट-इसी सर्टिफिकेट के जरिये इस कोऑपरेटिव सोसाइटी ने लोगों से ठगे थे लाखों रुपयेकोलकाता. अपने दफ्तर के अधिकारियों की जानकारी के बिना एक कोऑपरेटिव सोसाइटी के अधिकारी को फर्जी सर्टिफिकेट मुहैया कराने के आरोप में कोलकाता पुलिस के धोखाधड़ी विभाग की टीम ने असीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement