कोल इंडिया के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

फोटो हैकोलकाता : कोल इंडिया में हो रहे विनिवेश व निजीकरण के खिलाफ अब कंपनी के विभिन्न संगठनों ने मिल कर मंगलवार को कोल इंडिया मुख्यालय के सामने व कार्यालय के अंदर विरोध प्रदर्शन किया. कोल इंडिया के विभिन्न संगठनों को लेकर बने ज्वायंट एक्शन कमेटी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रीय कोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:03 PM

फोटो हैकोलकाता : कोल इंडिया में हो रहे विनिवेश व निजीकरण के खिलाफ अब कंपनी के विभिन्न संगठनों ने मिल कर मंगलवार को कोल इंडिया मुख्यालय के सामने व कार्यालय के अंदर विरोध प्रदर्शन किया. कोल इंडिया के विभिन्न संगठनों को लेकर बने ज्वायंट एक्शन कमेटी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रीय कोल मजदूर संघ के केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष दिलीप गुहा मजूमदार ने बताया कि कोल इंडिया में जिस प्रकार से विनिवेश व पुनर्गठन किया जा रहा है और आश्चर्य की बात है कि केंद्र सरकार श्रमिक संगठनों की उपेक्षा कर रही है. उनके बिना किसी सलाह या परामर्श के ही फैसले किये जा रहे हैं. जबकि केंद्रीय कोयला मंत्री ने वादा किया था कि श्रमिक संगठनों के साथ बैठक करके ही केंद्र सरकार कोई फैसला करेगी. इसके साथ ही कंपनी के उत्पादन व प्लानिंग के फैसले में भी संगठनों को शामिल किया जाये ताकि कंपनी की समस्याओं को सभी स्तर से सुधार किया जा सके. इस विरोध प्रदर्शन में इंटक के दिलीप गुहा मजूमदार के साथ-साथ, विवेक सेनगुप्ता, पीयूष दासगुप्ता, सुजन चक्रवर्ती, पार्थ मुखर्जी, विचित्र नायक, विभाष बसु व सीटू के शिशिर भट्टाचार्य, बुद्धदेव सामंत सहित अन्य उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version