सारधा रियल्टी मामले में चार आरोपियों की सजा की अवधि बढ़ी
(फोटो स्कैनर में है)-अदालत ने सभी को 24 फरवरी तक जेल हिरासत में भेजाकोलकाता. सारधा रियल्टी मामले में गिरफ्तार चार आरोपी रजत मजुमदार, संधीर अग्रवाल, देवब्रत सरकार और सदानंद गोगोई के जेल हिरासत की सीमा खत्म होने के बाद सभी को अलीपुर जेल से कोर्ट में पेश किया गया. वहां सुनवाई के दौरान अदालत ने […]
(फोटो स्कैनर में है)-अदालत ने सभी को 24 फरवरी तक जेल हिरासत में भेजाकोलकाता. सारधा रियल्टी मामले में गिरफ्तार चार आरोपी रजत मजुमदार, संधीर अग्रवाल, देवब्रत सरकार और सदानंद गोगोई के जेल हिरासत की सीमा खत्म होने के बाद सभी को अलीपुर जेल से कोर्ट में पेश किया गया. वहां सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी को 24 फरवरी तक जेल हिरासत में रखने का निर्देश दे दिया. इस दिन अदालत में देवब्रत सरकार और सदानंद गोगोई के लिए जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे खारिज करते हुए न्यायाधीश ने सभी के जेल हिरासत की सीमा बढ़ाते हुए 24 फरवरी तक जेल में भेजने का निर्देश दे दिया.