सुंदरवन में माता व शिशु स्वास्थ्य की स्थिति दयनीय (आंकड़ा)

सुंदरवन में बच्चों व मां के स्वास्थ्य की स्थिति बहुत ही दयनीय है. बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. मां के सेहत की देखभाल की व्यवस्था भी चिंतनीय है. एफएचएस-आइआइएचएमआर के सर्वे में इस तथ्य का खुलासा हुआ है.52 फीसदी सुंदरवन के बच्चे कुपोषण के शिकार 45 फीसदी बच्चे पूरे राज्य में कुपोषण के शिकार 48 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:03 PM

सुंदरवन में बच्चों व मां के स्वास्थ्य की स्थिति बहुत ही दयनीय है. बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. मां के सेहत की देखभाल की व्यवस्था भी चिंतनीय है. एफएचएस-आइआइएचएमआर के सर्वे में इस तथ्य का खुलासा हुआ है.52 फीसदी सुंदरवन के बच्चे कुपोषण के शिकार 45 फीसदी बच्चे पूरे राज्य में कुपोषण के शिकार 48 फीसदी बच्चे पूरे देश में कुपोषण के शिकार 68 फीसदी सुंदरवन के लोग कृषि पर जीविका के लिए निर्भर5 फीसदी सुंदरवन के लोग पशु व पक्षी पालन पर निर्भर 42 फीसदी कुपोषित बच्चे मछुआरों के परिवार के 54 फीसदी लड़कियों का विवाह 15-19 वर्ष की आयु में होता है6 फीसदी लड़कों का विवाह 15-19 वर्ष की आयु में होता है34 फीसदी महिलाएं अशिक्षित 23 फीसदी पुरुष अशिक्षित

Next Article

Exit mobile version