असंगठित क्षेत्र श्रमिक संग्रामी मंच का विरोध प्रदर्शन (फोटो है)

-नवान्न चलो अभियान में शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ताकोलकाता. असंगठित व अस्थायी श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर असंगठित क्षेत्र श्रमिक संग्रामी मंच की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. मंच की ओर से सुबोध मल्लिक स्क्वायर पर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित रही. मंच के प्रतिनिधियों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:03 PM

-नवान्न चलो अभियान में शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ताकोलकाता. असंगठित व अस्थायी श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर असंगठित क्षेत्र श्रमिक संग्रामी मंच की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. मंच की ओर से सुबोध मल्लिक स्क्वायर पर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित रही. मंच के प्रतिनिधियों ने बताया कि अस्थायी श्रमिकों की मांगों को विगत वर्ष 11 नवंबर को राज्य सरकार व प्रशासन के समक्ष रखा गया था. आरोप के मुताबिक अभी तक उन मांगों को पूरा करने को लेकर ठोस कदम नहीं उठाये गये. मंच की ओर से बताया गया कि अस्थायी श्रमिकों की 16 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को नवान्न अभियान चलाया गया. हालांकि बीच रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. मंच के प्रतिनिधियों ने कहा कि अस्थायी श्रमिकों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन सौंपा गया है. इन मांगों में चाय श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी की व्यवस्था, कृषि मजदूरों को वर्ष भर कार्य मुहैया कराना, उन्हें उचित मजदूरी और 100 दिनों की कार्य योजना के तहत बकाया राशि का भुगतान करना, खाद्य सुरक्षा कानून को राज्य सरकार लागू कर गरीब परिवारों को 50 किलो खाद्य सामग्री दो रुपये प्रति किलो की दर से मुहैया कराना प्रमुख रहे.

Next Article

Exit mobile version