पीठे-पुली उत्सव का उदघाटन (फो पेज चार पर)

हावड़ा. मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने शरत सदन सभागार में बुधवार को माघ-मंजुरी व पीठे-पुली उत्सव का उदघाटन किया. दो सप्ताह तक चलने वाले इस उत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों से संबंधित स्टॉल अन्य खाने-पीने के सामान हंै. इच्छुक व्यक्ति उक्त व्यंजनों का लुत्फ 25 तक उठा सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:03 PM

हावड़ा. मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने शरत सदन सभागार में बुधवार को माघ-मंजुरी व पीठे-पुली उत्सव का उदघाटन किया. दो सप्ताह तक चलने वाले इस उत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों से संबंधित स्टॉल अन्य खाने-पीने के सामान हंै. इच्छुक व्यक्ति उक्त व्यंजनों का लुत्फ 25 तक उठा सकते हैं. इस मौके पर निगम के आयुक्त निलांजन भट्टाचार्य, दो नंबर बोरो की चेयरपर्सन मंजीत रफेल, एमएमआइसी श्यामल मित्रा, निगम के चेयरमैन अरविंद गुहा, एमएमआइसी गौतम चौधरी, बाली नगरपालिका में विपक्ष के नेता रियाज अहमद व अन्य शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version