ऑटो व टैक्सी चालकों के साथ बैठक करेंगी सीएम

कोलकाता. महानगर में टैक्सी व ऑटो चालकों को शिष्टाचार सिखाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब इनके साथ बैठक करने का फैसला किया है. महानगर में टैक्सी व ऑटो चालकों से यात्रियों के साथ विवाद व झड़प होने की घटना आम हो गयी है, इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी काफी नाराज हैं. इसलिए अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:03 PM

कोलकाता. महानगर में टैक्सी व ऑटो चालकों को शिष्टाचार सिखाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब इनके साथ बैठक करने का फैसला किया है. महानगर में टैक्सी व ऑटो चालकों से यात्रियों के साथ विवाद व झड़प होने की घटना आम हो गयी है, इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी काफी नाराज हैं. इसलिए अब वह सीधे इनके साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में टैक्सी व ऑटो चालक भी अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रख पायेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नजरुल मंच में यह बैठक करेंगी. मुख्यमंत्री के इस फैसले का टैक्सी व ऑटो चालक यूनियनों ने स्वागत किया है. बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के महासचिव विमल गुहा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह टैक्सी चालकों की समस्याओं को सुनेंगी. अगर मुख्यमंत्री स्वयं हस्तक्षेप करती हैं तो इससे उनकी समस्याओं का समाधान होगा. वहीं, दक्षिण कोलकाता ऑटो यूनियन के महासचिव गोपाल सुतार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चिट्ठी लिख कर हमें बुलाया है. इस बैठक को लेकर उन लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं.

Next Article

Exit mobile version