हुगली नदी के किनारों का ‘ लिटिल यूरोप ‘ की भांति होगा विकास
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता शहर को लंदन की भांति सजाने की घोषणा बनायी थी, हालांकि अभी तक राज्य सरकार महानगर को लंदन तो नहीं बना पायी, लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री ने राज्य में हुगली नदी के किनारों को ‘ लिटिल यूरोप ‘ की भांति विकसित करने की योजना बनायी है. इस संबंध में […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता शहर को लंदन की भांति सजाने की घोषणा बनायी थी, हालांकि अभी तक राज्य सरकार महानगर को लंदन तो नहीं बना पायी, लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री ने राज्य में हुगली नदी के किनारों को ‘ लिटिल यूरोप ‘ की भांति विकसित करने की योजना बनायी है. इस संबंध में राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा केेंद्र सरकार के समक्ष कई बार प्रेजेंटेशन भी पेश किया गया है. विश्व बैंक व केंद्र का सड़क व जलमार्ग विभाग मिल कर कार्य करेगा. इस योजना के लिए 680 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस संबंध में राज्य के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव ने कुछ दिन पहले उच्च स्तरीय बैठक की थी. केंद्र सरकार ने पहले ही उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद को पश्चिम बंगाल के हल्दिया के जलमार्ग से जोड़ने की योजना बनायी है. इस पूरी योजना के तहत कटवा में टर्मिनल बनाने का फैसला किया गया है. कटवा के साथ ही बनारस, इलाहाबाद व गाजीपुर व साहेबगंज में भी टर्मिनल बनाया जायेगा. हुगली नदी के साथ ही राज्य सरकार ने यहां की अन्य नदियों में जलमार्ग के रूप में विकसित करने की योजना बनायी है. इस प्रोजेक्ट के तहत महानंदा, अजय, जालंगी, दामोदर, द्वारका, बक्रेश्वर, द्वारकेश्वर, शीलावती, कुमारी, इच्छामती, सुंदरवन वाटरवेज व डीवीसी कैनल को चुना है. इस संबंध में विशेषज्ञों की एक टीम बनायी गयी है, जो इन नदियों को लेकर अध्ययन करेगी और यहां जलमार्ग के विकास की संभावनाओं पर रिपोर्ट पेश करेगी.