भाजपा ने की मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात

(फोटो) कोलकाता. भाजपा नेताओं ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर उपचुनाव में केंद्रीय बलों की भली भांति नियुक्ति की मांग की. भाजपा के बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह व भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर आरोप लगाया कि बनगांव लोकसभा सीट व कृष्णगंज विधानसभा सीट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:03 PM

(फोटो) कोलकाता. भाजपा नेताओं ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर उपचुनाव में केंद्रीय बलों की भली भांति नियुक्ति की मांग की. भाजपा के बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह व भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर आरोप लगाया कि बनगांव लोकसभा सीट व कृष्णगंज विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कई स्थानों पर तृणमूल की ओर से मतदाताओं को धमकाया जा रहा है. श्री सिंह ने इस दिशा में चुनाव आयोग से कड़ा कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि उपचुनाव के लिए इस्तेमाल होने वाले हर मतदान बूथ में केंद्रीय बलों की पर्याप्त मौजूदगी जरूरी है. इलाके में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए केंद्रीय बलों द्वारा मार्च कराये जाने की भी जरूरत है. श्री सिंह ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में चुनाव होने के कारण बांग्लादेश से सटी सीमा को भी सील किये जाने की जरूरत है, ताकि बांग्लादेशी घुसपैठिये आकर मतदान न कर सके.

Next Article

Exit mobile version