श्री आदिनाथ जैन मंदिर में महोसव का शुभारंभ

फोेटो है कोलकाता. उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ द्वारा नवनिर्मित श्री आदिनाथ जैन मंदिर (रोजमेरी लेन) में आचार्य श्री विनयसागर सूरीश्वरजी व मुनिश्री रविपद्मसागरजी के सान्निध्य में महामंगलकारी अंजनशलाका प्रतिष्ठा समारोह में वेदी का पूजन, वेदीका पर प्रभुजी स्थापना, नवग्रह पूजन, पंच कल्याणक पूजा, नगरी उदघाटन, च्यवणकल्याणक उजवणी, प्रतिष्ठाचार्य स्थापना, धर्माचार्य पूजन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:03 PM

फोेटो है कोलकाता. उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ द्वारा नवनिर्मित श्री आदिनाथ जैन मंदिर (रोजमेरी लेन) में आचार्य श्री विनयसागर सूरीश्वरजी व मुनिश्री रविपद्मसागरजी के सान्निध्य में महामंगलकारी अंजनशलाका प्रतिष्ठा समारोह में वेदी का पूजन, वेदीका पर प्रभुजी स्थापना, नवग्रह पूजन, पंच कल्याणक पूजा, नगरी उदघाटन, च्यवणकल्याणक उजवणी, प्रतिष्ठाचार्य स्थापना, धर्माचार्य पूजन व अन्य धार्मिक कार्य भक्ति भाव से आयोजित हुए. साध्वी विजयप्रभाश्रीजी, संयमपूर्णा श्रीजी, चंदनबालाश्रीजी, प्रभंजना श्रीजी आदि ठाणा समारोह में श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगी. महोत्सव की सफलता के लिए पदमचंद रामपुरिया, कमल सिंह रामपुरिया, नरेंद्र बांठिया, थानमल बोथरा, मनीष सुराणा, सुमतिचंद बोथरा, दिलीप कुंडलिया, तरुण जैन व अन्य कार्यकर्ता सक्रिय हंै.

Next Article

Exit mobile version